16 को बंद होने जा रहा है Internet? ठप्प हो जाएगा सब कुछ, जानें क्यों मची है खलबली
punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 12:49 PM (IST)
पंजाब डेस्कः इंटरनेट बंद होने को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, Simpsons ने अपने कार्टून के जरिए एक भविष्यवाणी जारी की है कि 16 जनवरी 2025 को इंटरनेट बंद हो जाएगा। कहा जा रहा है कि समुंद्र के बीच इंटरनेट वायर को Giant Shark काट लेगी, जिससे इंटरनेट पूरी तरह बंद होगा।
इस भयंकर भविष्यवाणी से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन , क्रेडिट कार्ड, सुपर मार्कीट की सेल्स सब बंद हो जाएगी, हर तरफ हाहाकर मच जाएगी। कहा जा रहा है कि लोग पहले जैसे जिंदगी जीने लग पड़ेंगे, जैसे लोग बाहर जाया करते थे , लोगों से मिलते थे। वैसा ही सब इंटरनेट के पहले युग की तरह हो जाएगा।
बता दें कि 2015 में भी Simpsons ने अपने कार्टून के जरिए डोन्लड ट्रंप के चुनाव जीतने की भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हुई थी। अब देखना यह होगा कि क्या इस बार Simpsons की उक्त भविष्यवाणी सही साबित होगी या नहीं।