अनलॉक-1: पंजाब में आज से खुलेंगी ये सेवाएं, कैप्टन ने जारी किए नए निर्देश
punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 12:51 PM (IST)

पंजाब: कोरोना संकट के मद्देनजर पिछले 2 से अधिक महीनों तक लगे लॉकडाउन के चार चरण पूरे होने के बाद अब धीरे- धीरे रियायतें देने के निर्देश जारी हो रहे है। इसके चलते केंद्र सरकार की तरफ से 1 जून से अनलॉक- 1 चरण शुरू हो चुका है।
इसमें केंद्र सरकार ने गाइडलाइन्स के साथ मंदिर, बाजार, मार्केट कंपलैक्स आदि को खोलने की छूट दी है। हालांकि पंजाब सरकार की तरफ से 30 जून तक लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया है। परन्तु इसी के साथ पंजाब में केंद्र सरकार के द्वारा जारी हिदायतों के अंतर्गत राज्य में भी और रियायतें मिलेंगी। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर ये जानकारी सांझा की है। कैप्टन ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें सभी रियायतों के अंतर्गत दुकानों के खोलने संबंधी जानकारी दी है।
आज से ये सुविधाएं खुलेंगी
- 8 जून से धार्मिक स्थान/ पूजा स्थान
- मुख्य बाज़ार में दुकानों सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक, हालांकि शराब ठेके 8 बजे से रात 8 तक होंगे
- रात नौ बजे से सुबह पाँच बजे तक कर्फ़्यू रहेगा
- नॉन- कंटेनमैंट ज़ोन में शराब ठेके, नाई की दुकानों, ब्यूटी पार्लर आदि दुकानों खोलने का ऐलान
- खेल कंपलैक्स और स्टेडियम बिना दर्शकों से खोले जा सकते
- ई- कॉमर्स को बढ़ावा