पूर्व मुख्यमंत्री बराड़ के राजनीतिक सचिव की चलती गाड़ी को लगी आग

punjabkesari.in Friday, Dec 07, 2018 - 01:32 PM (IST)

बंगा(चमन लाल/राकेश): पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. स. हरचरण सिंह बराड़ के राजनीतिक सचिव रहे गुरप्रीत सिंह संधू की इनोवा गाड़ी को उस समय आग लग गई, जब वह अपनी पत्नी हरसंजीव कौर व सेवादार किशोरी लाल के साथ श्री अमृतसर साहिब से वापस अपने घर चंडीगढ़ लौट रहे थे।

इस संबंध में गुरप्रीत सिंह संधू ने बताया कि वे प्रात: काल अमृतसर अपने रिश्तेदार के घर पाठ के भोग पर गए थे। देर शाम वह खुद गाड़ी ड्राइव कर वापस आ रहे थे कि जैसे ही वे बंगा के नजदीक गांव मजारी के पास पहुंचे तो उनके साथ की सीट पर बैठी उनकी पत्नी ने बताया कि गाड़ी में कुछ जलने की गंध आ ही है। जब गाड़ी को रोककर देखा तो अचानक आग लग गई। गाड़ी को आग लगी देख आस-पास के घरों में रहने वाले लोग और नैशनल हाईवे अथॉरिटी के कर्मचारी मौके पर आ गए। उन्होंने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली की पल भर में ही उनकी गाड़ी जल गई। इस हादसे में उनका बायां हाथ भी मामूली-सा जल गया। हादसे की सूचना मिलते ही बंगा थाना सिटी के अधिकारी पहुंचे और जली हुई गाड़ी को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News