सरपंच भलाण पर गोलियां चलाने वाला गिरफ्तार, हथियार बरामद

punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 09:53 AM (IST)

नंगल/भलाण(राजवीर): तहसील नंगल के गांव भलाण के सरपंच अमनदीप शर्मा पर अवैध माइनिंग करने वालों की ओर से गोलियां चलाने के मामले में पुलिस ने 1 युवक को गिरफ्तार किया है। गांव भलान के साथ लगती स्वां नदी में अवैध माइन करने वालों कि ओर से 4 दिन पहले सरपंच अमनदीप शर्मा पर गोलियां चलाए जाने के बाद यह मामला राजनीतिक दलों में सुर्खियां बनता जा रहा था। पुलिस को दी गई सरपंच अमनदीप शर्मा की शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने 1 युवक को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है।सरपंच के अनुसार गांव की शामलाट जमीन में होने वाली अवैध माइनिंग की चैकिंग के लिए वह गए तो उन्होंने वहां 2 पोकलेन मशीनें लगी हुई पाईं। जब उन्होंने माइनिंग को रोकने के लिए कहा तो उन्हें अपशब्द बोलते हुए उन पर गोलियां चलाई गईं। उन्होंने बताया कि वह किसी तरह से वहां से जान बचाकर निकलने में कामयाब रहे। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने एक युवक मनप्रीत सिंह मन्नी वासी गांव भुट्टो को गिरफ्तार कर 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया है। पुलिस अनुसार आरोपी से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया गया है।

अपराधियों के हौसले बुलंद : मित्तल
जिले में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों को लेकर सीनियर भाजपा नेता व पंजाब भाजपा के प्रवक्ता अरविंद मित्तल ने इसे सरकार व प्रशासन की लापरवाही बताया है। उन्होंने कहा जब अपराधियों की और से आपराधिक घटनाओं में इजाफा किया जाएगा तो इसका सीधा मतलब यह समझा जाएगा कि  पुलिस या सुरक्षा तंत्र फेल होता जा रहा है। उन्होंने कहा कुछ दिन पहले गन प्वाइंट पर नंगल शहर के डॉक्टर से लूट की घटना भी उक्त लापरवाही वाली कड़ी का हिस्सा है जिसमें शामिल किसी भी आरोपी का सुराग पुलिस नहीं लगा पाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News