आयकर विभाग ने नवांशहर के 2 प्रतिष्ठानों पर किया सर्वे

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 08:36 AM (IST)

नवांशहर(त्रिपाठी, मनोरंजन): आयकर विभाग की ओर से नवांशहर के 2 प्रतिष्ठानों पर आयकर सर्वे करके 1.70 करोड़ रुपए अतिरिक्त आय को सरैंडर करवाया है। आयकर विभाग के पिं्रसीपल कमिश्रर डा. सिम्मी गुप्ता के निर्देशों पर आयकर विभाग के ए.सी.आई.टी. शकील अहमद गनी, आयकर अधिकारी गुरबख्श सिंह के अतिरिक्त तरसेम लाल तथा पद्म जैन इत्यादि की टीम ने नवांशहर के बंगा रोड पर स्थित आर.के. स्वीट्स की दुकान तथा इसी परिवार के स्थानीय फोकल प्वाइंट पर स्थित आर.के. कैंटर प्रतिष्ठान पर आयकर सर्वे किया। 

आयकर विभाग ने सोमवार बाद दोपहर सर्वे कार्य शुरू किया गया था जो आज दोपहर तक जारी रहा। आयकर विभाग के पिं्रसीपल कमिश्नर ने बताया कि नवांशहर के बंगा रोड पर स्थित एक स्वीट्स की दुकान तथा फोकल प्वाइंट स्थित एक कैंटर पर कार्रवाई की गई है। सर्वे दौरान विभाग की ओर से उक्त दोनों फर्मों के दस्तावेज खंगाले गए थे। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान कई दस्तावेजों संबंधी उक्त फर्म के मालिक तसल्लीबख्श उत्तर नहीं दे पाए। उन्होंने बताया कि दोनों फर्मों की ओर से वर्ष 2018-19 के लिए अतिरिक्त आय के तौर पर 1.70 करोड़ रुपए सरैंडर किया है। डा. सिम्मी गुप्ता ने कहा कि विभाग के पास सही टैक्स न भरने वालों संबंधी जानकारियां हैं तथा ऐसी फर्मों के खिलाफ विभाग कार्रवाई करेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News