नैशनल लोक अदालत में 190 मामले निपटाए

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 11:14 AM (IST)

नवांशहर(त्रिपाठी/मनोरंजन): जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के चेयरमैन-कम-जिला व सैशन जज ए.एस. ग्रेवाल के नेतृत्व में आयोजित नैशनल लोक अदालत में 190 मामलों का निपटारा आपसी सहमति से किया गया। अथारिटी के सचिव-कम-चीफ ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट परिन्दर सिंह ने बताया कि नैशनल अदालत में कुल 722 केस निपटारे के लिए लगाए गए, जिनमें से 190 केसों का निपटारा करके कुल 1.94 करोड़ रुपए से अधिक के अवार्ड प्राप्त किए गए। अदालत में आपसी समझौते के योग्य फौजदारी, धारा 138, मोटर एक्सीडैंट क्लेम, मैटरोमोनियल झगड़े, बैंक रिकवरी इत्यादि के मामलों को विचारा गया।

उन्होंने बताया कि नैशनल अदालत में सुने गए मामलों को दीवानी अदालत की डिग्री की मान्यता प्राप्त होती है तथा इनमें होने वाले फैसलों के खिलाफ किसी भी अदालत में अपील नहीं की जा सकती है तथा अंतिम फैसले के उपरान्त सारी अदालती फीस भी वापस हो जाती है। उन्होंने कहा कि जो मामले अभी तक किसी अदालत में नहीं लगाए गए उन मामलों को भी नैशनल अदालत में लगाया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News