पंजाब सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए उठाया बड़ा कदम, घर बैठे मिलेगा ये लाभ

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 03:01 PM (IST)

नवांशहर(त्रिपाठी,ब्रह्मपुरी) : पंजाब सरकार द्वारा लोगों की सुविधा के लिए अब ट्रांसपोर्ट विभाग की 27 और राजस्व विभाग की 5 सेवाएं सेवा केंद्रों के माध्यम से या घर बैठे ही उपलब्ध कराई जाएंगी। राज्य सरकार के प्रशासन और सूचना तकनीकी विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, लोगों को ट्रांसपोर्ट विभाग के सारथी और वाहन पोर्टल से संबंधित 27 नागरिक सेवाएं अब आसानी से सेवा केंद्रों या घर बैठे कॉल सैंटर नंबर 1076 पर कॉल करके प्राप्त की जा सकेंगी।

डिप्टी कमिश्नर अंकुरजीत सिंह ने बताया कि सेवा केंद्रों और कॉल सैंटर 1076 के माध्यम से इन नागरिक सेवाओं को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट विभाग के सारथी पोर्टल से संबंधित सेवाओं में लर्नर लाइसैंस के लिए आवेदन, लर्नर लाइसैंस में पते या नाम में संशोधन, डुप्लिकेट लर्नर लाइसैंस जारी करवाना, डुप्लिकेट ड्राइविंग लाइसैंस जारी करवाना, जिन लाइसैंस के लिए ड्राइविंग टैस्ट की आवश्यकता नहीं है उनका नवीनीकरण, ड्राइविंग लाइसैंस बदलना, ड्राइविंग लाइसैंस एक्सट्रेक प्राप्त करना, लाइसैंस पर वाहन सरेंडर करना, ड्राइवर के लिए सार्वजनिक सेवा वाहन (पी.एस.वी.) बैच जारी करवाना, कंडक्टर लाइसैंस जारी करना या नवीनीकरण और लर्नर लाइसैंस की अवधि में वृद्धि की सेवाएं प्राप्त की जा सकती हैं।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि वाहन पोर्टल से संबंधित सेवाओं में कमर्शियल वाहनों (हैवी मोटर व्हीकल, मैनुअल/ऑटोमेटेड) के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करवाना, कमर्शियल वाहनों (मीडियम मोटर व्हीकल, मैनुअल/ऑटोमेटेड) के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करवाना, कमर्शियल वाहनों (तीन पहिया या चार पहिया या एल.एम.वी.) के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करवाना, लाइफटाइम टैक्स का भुगतान, आर.सी. के विवरण देखना, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिए एन.ओ.सी., परिवहन सेवाओं के रिकॉर्ड के लिए मोबाइल नंबर अपडेट करना और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में दिए गए पते में संशोधन करवाना शामिल है। राजस्व विभाग से संबंधित 5 सेवाओं के बारे में डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि लोग अब सेवा केंद्रों में या 1076 पर कॉल करके अपनी डीड रजिस्ट्रेशन, डीड लिखवाना, डीड की अग्रिम जांच, डीड जमा करवाने के लिए समय लेना, स्टांप ड्यूटी का भुगतान या अन्य भुगतानों से संबंधित नागरिक सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे 439 नागरिक सेवाओं का सुगम और सुचारू रूप से लाभ उठा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News