ट्रैफिक पुलिस की सख्त कार्रवाई,  बुलेट पर पटाखे मारने वालों के काटे चालान

punjabkesari.in Sunday, Mar 03, 2024 - 06:04 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): ट्रैफिक इंचार्ज जसविन्दर पाल सिंह की पुलिस पार्टी ने बुलेट मोटरसाइकिलों पर पटाखे मारने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए उनके चालान काटे। इस दौरान उन्होंने ओल्ड कोर्ट रोड,अंबेदकचौक तथा चंडीगढ़ चौक में बिना नंबर प्लेट, गलत पार्किग, प्रदूषण तथा इंशोरस के कागज पूरे न होने पर वाहनों के भी चालान काटे। इस अवसर पर हैड कांस्टेबल अमरीक सिंह भी उनके साथ थे। ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया कि कई नौजवान अपने बलेट मोटरसाइकिलों के सिलैंसर निकाल कर पटाखे बजाते है जिससे न केवल भय का माहौल पैदा होता है बल्कि ध्वनी प्रदूषण भी बढ़ता है। ऐसे मनचले नौजवानों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस सख्त कार्रवाई को अमल में ला रही है। इसी तरह से कई वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करके अपने वाहन को बीच सड़क में ही पार्क कर देते हैं।

जबकि ओल्ड कोर्ट रोड पर थाना सिटी नवांशहर के बिल्कुल सामने जिला परिषद के स्थान पर तथा बारादरी पार्क में पार्किग की सुविधा उपलब्ध है, बावजूद इसके वाहनों को गलत पार्क करके न केवल ट्रैफिक नियमों को उलंघना करते है बल्कि ट्रैफिक जाम का कारण भी बनते है। इसी तरह से रेलवे रोड पर भी 2 निजी वाहन पार्किग उपलब्ध होने के बावजूद कुछ पैसे बचाने के लिए रोग पार्किग कर देते है। उन्होंने बताया कि ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ जिला ट्रैफिक पुलिस सख्त कदम उठा रही है तथा उनके चालान काटे जा रहे है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News