दड़ा-सट्टा लगाने के आरोप में एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 12:00 PM (IST)

पटियाला(बलजिन्द्र): थाना कोतवाली की पुलिस ने सरकारी लाटरी की आड़ में दड़ा-सट्टा लगाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम अमनदीप सिंह वासी नजदीक कन्या हाई स्कूल तफज्जलपुरा है। पुलिस के मुताबिक ए.एस.आई. जीत सिंह पुलिस पार्टी समेत सफाबादी गेट पटियाला के पास मौजूद थे, जहां सूचना मिली कि उक्त व्यक्ति सरकारी लाटरी की आड़ में नजदीक कोहली ट्रांसपोर्ट के पास दड़ा-सट्टा लगाकर लोगों को ठग रहा है। पुलिस ने रेड करके उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और उससे 1220 रुपए बरामद किए। उसके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

एस.सी./एस.टी. एक्ट के अंतर्गत महिला के खिलाफ केस दर्ज  : थाना अनाज मंडी की पुलिस ने जतिंदर कौर वासी नाभा के खिलाफ एस.सी./एस.टी. एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया है। इस मामले में बलजिंदर कौर पत्नी सतनाम सिंह वासी क्वार्टर दुखनिवारण साहिब ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वे दोनों गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब में सेवक के तौर पर ड्यूटी निभाती हैं। जब जतिंदर कौर ड्यूटी खत्म करके घर को जाने लगी तो उसे चैकिंग करवाने के लिए कहा, तब उसने शिकायतकत्र्ता को जाति सूचक शब्द कहे और नोटों पर भद्दी शब्दावली भी लिख कर दी। यह मामला 13 जनवरी 2018 का है। पुलिस ने पड़ताल के बाद जतिंदर कौर के खिलाफ एस.सी./एस.टी. एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News