Patiala : झुग्गी में लगी भयंकर आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
punjabkesari.in Friday, May 17, 2024 - 05:37 PM (IST)

पटियाला : पटियाला के हलके सनौर की जैसमीन कालोनी में आज दोपहर समय एक झोपड़ी में आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने से थोड़ी देर में ही फायर ब्रिगेड की तरफ से आग पर काबू पाया गया।
जानकारी मुताबिक झोपड़ी में 3 परिवारों के 12 से 13 मैंबर रहते थे, परिवार के मैंबरों के साथ बातचीत करते उन्होंने कहा कि झोंपड़ी से बहुत मुश्किल के साथ जान बचा कर वे बाहर निकले हैं। उन्होंने कहा कि झोपड़ी में पड़ा सामान जल कर राख हो गया है। उन्होंने प्रशासन को मांग करते कहा कि उनको रहने के लिए घर दिया जाए। फिलहाल घटना दौरान कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है, लेकिन झुग्गी में पड़ा सारा सामान जल कर राख हो गया है।