पटियाला पुलिस ने नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी, पिता गिरफ्तार व पुत्र फरार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 30, 2018 - 09:30 PM (IST)

पटियाला(बलजिन्द्र,मान,सुभाष,स्नेही): पटियाला पुलिस की ओर से आज घग्गा के पास गांव देधना के नजदीक एक डेरे में नकली शराब तैयार करने वाली एक बड़ी फैक्ट्री को पकड़ कर बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। 

नकली फैक्ट्री पकडऩे वाली टीम का नेतृत्व खुद एस.एस.पी. मनदीप सिंह सिद्धू कर रहे थे। पुलिस ने यहां से बड़ मात्रा में शराब तैयार करने वाला कैमिकल, बोतलों के ढक्कन, खाली ड्रम, कांच के पैमाने, खाली बोतलें, असली मोटा संतरा का नकली मार्का व अन्य समान बरामद किया गया। पुलिस ने इस मामले में पिता रघबीर सिंह का गिरफ्तार कर लिया और उसका पुत्र अमरीक सिंह फरार हो गया। इस छापेमारी में एस.एस.पी. के साथ एस.पी. इनवेस्टीगेंशन मनजीत सिंह बराड़, एक्साइज विभाग के ए.आई.जी गुरचैन सिंह धनोआ जी थे। 
   PunjabKesariएस.एस.पी. मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि सी.आई.ए समाना को मिली एक गुप्त सूचना के अधार पर छापेमारी की। उन्होंने बताया कि यहां से 91 पेटियां 1092 बोतल मारका शराब ठेका देशी असली मोटा संतरा गोल्ड पंजाब, 9800 खाली बोतलें, बिना मार्का के भरे 98 बैग, नकली मार्का चढ्ढा शुगर इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटड युनिट कीड़ी अफगाना जिला गुरदासपुर के 91 हजार सील 9 ढक्कनों के 9 डिब्बे, प्लास्टिक के दो कैमिकल वाले खाली ड्रम बरामद हुए। 

एस.एस.पी. ने बताया कि इस मामले में थाना घग्गा में रघबीर सिंह व अमरीक सिंह निवासी डेरा गांव देधना थाना घग्गा के खिलाफ थाना घग्गा में 420, 272, 465 आई.पी.सी. व एक्साईज एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान रघबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया और अमरीक सिंह फरार हो गया। उन्होंने बताया कि अमरीक सिंह को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News