केजरीवाल के ट्वीट से मची खलबली, सिद्धू को ऐलाना पंजाब का मुख्यमंत्री

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2020 - 06:15 PM (IST)

बस्सी पठाना(राजकमल): दिल्ली में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत ने जहां विरोधियों के होश उड़ा दिए हैं! वहीं अब सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के एक ट्वीट ने पंजाब की राजनीति में खलबली मचा दी है। उन्होंने पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव में नवजोत सिंह सिद्धू को मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर पेश करने की बात लिखी है। यहां बताने योग्य है कि नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने जहां शुरू से ही शिरोमणि अकाली दल की नीतियों के विरुद्ध आवाज उठाई थी, जिस करके दोनों अकाली-भाजपा गठबंधन को अलविदा कहकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे, परंतु कुछ समय बाद ही वह कांग्रेस पार्टी से भी नाराज चल रहे थे।

ट्वीट मुताबिक इसका फायदा उठाते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने उनको पार्टी में जहां शामिल होने का न्यौता दिया है, वहीं एक खुशहाल और बेहतर पंजाब बनाने के लिए नवजोत सिंह सिद्धू को आने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का ऐलान भी किया जा सकता है। अरविन्द केजरीवाल ने राजनीति के मैच में सिद्धू को पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर पारी खेलने का मौका देना कांग्रेस के साथ-साथ अकाली-भाजपा गठबंधन के लिए बहुत नुकसानदेय साबित हो सकता है।

PunjabKesari

दूसरी तरफ यदि सिद्धू को यह मौका मिलता है तो पंजाब की जनता भी आम आदमी पार्टी को सहयोग करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी, क्योंकि वह अपने और राज के विकास के लिए आप को तीसरे विकल्प के तौर पर देखना चाहते हैं। अरविन्द केजरीवाल ने चाहे इसका खुल कर ऐलान नहीं किया है, परन्तु सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों ने कांग्रेस, अकाली-भाजपा गठबंधन और अन्य विरोधी पार्टियों को दुविधा में डाल दिया है और पंजाब की राजनीति को भी गरमा दिया है।

केजरीवाल के सोशल मीडिया पर वायरल इस ट्वीट ने पंजाब के हर गली मोहल्ले में लोगों को यह सोचने के लिए मजबूर कर दिया है कि वह आने वाले विधानसभा चुनाव में किस पार्टी की हिमायत करें। जब इस सम्बन्धित आम आदमी पार्टी के विरोधी पक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा के साथ बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी ऐलान अरविन्द केजरीवाल ने अभी तक नहीं किया है और सोशल मीडिया पर किया गया ट्वीट फेक है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News