नेता बहादुर खान ननहेड़ा पंजाब वक्फ बोर्ड के मैंबर नियुक्त

punjabkesari.in Sunday, Dec 03, 2023 - 04:49 PM (IST)

पटियाला: आम आदमी पार्टी की तरफ से पार्टी के पुराने नेता बहादुर खान ननहेड़ा को पंजाब वक्फ बोर्ड का मैंबर नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री पंजाब के दस्तख्तों के तहत जारी हुए नियुक्ति पत्र में बहादुर खान ननहेड़ा सहित डा. अनवर भसौड़, मुहम्मद उवेस और अब्दुल कादिर को भी मैंबर नामजद किया गया है। इस दौरान बहादुर खान ने अपनी नियुक्ति पर पंजाब के मुख्यमंत्री और पूरी ‘आप’ लीडरशिप का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी सौंपी गई हैं, वह उसको ईमानदारी व तनदेही के साथ निभाएंगे तथा मुस्लिम कौम की बेहतरी के लिए प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों, कालेजों, अस्पतालों व अन्य संस्थानों को और भी बेहतर बनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि नवनियुक्त वक्फ बोर्ड मैंबर बहादुर खान ननहेड़ा पार्टी के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं तथा पार्टी में वफादारी के साथ कार्य कर रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Neetu Bala

Related News