स्पैशल सैल की पुलिस की कार्रवाई, क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाते 2 गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2023 - 01:23 PM (IST)

पटियाला : स्पेशल सैल की पुलिस ने इंचार्ज इंस्पैक्टर जी.एस. सिकन्द के नेतृत्व में आई.पी.एल. के क्रिकेट मैचों के सट्टा लगाते 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनसे 3 मोबाइल और 74 हजार रुपए बरामद किए हैं। इस संबंधी इंस्पैक्टर जी.एस. सिकंद ने बताया कि एस.एस.पी. वरुण शर्मा, एस.पी. इन्वैस्टिगेशन हरबीर सिंह अटवाल, एस.पी. सौरव जिन्दल और डी.एस.पी. सुखअमृत सिंह रंधावा के दिशा-निर्देशों पर कुलप्रीत सिंह साहनी पुत्र इकबाल सिंह निवासी रत्न नगर पटियाला और सोनू पुत्र बलबीर सिंह निवासी रणजीत नगर पटियाला को गिरफ्तार किया गया।
इस मामले में उक्त दोनों की गिरफ्तारी के अलावा पंकज छाबड़ा राजपुरा, भीमसेन मलकिन चीका, विक्की पटियाला, पिंचू दिल्ली और रिंकू स्ट्टा किंग पिन जीरकपुर को नामजद किया गया है। इंस्पैक्टर जी.एस. सिकंद ने बताया कि उक्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए कुलप्रीत सिंह साहनी और सोनू उक्त को माननीय अदालत में पेश करके एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस रिमांड दौरान दोषियों की पूछताछ के दौरान इनके साथ मिल कर जुर्म करने वाले व्यक्तियों बारे पता करके मुकद्मा में नामजद करके अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इंस्पैक्टर जी.एस. सिकंद ने बताया कि इस मामले की गहराई के साथ जांच की जाएगी, जिससे यह पता लगाया जा सके कि इन व्यक्तियों के तार कहां जुड़े हुए हैं। इसी तरह थाना अर्बन अस्टेट की पुलिस ने एस.एच.ओ. अमृतवीर सिंह के नेतृत्व दड़े-सट्टे के आरोप में नरेश कुमार निवासी त्रिपड़ी टाउन पटियाला के खिलाफ जुआ एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक ए.एस.आई. नछत्तर सिंह पुलिस पार्टी सहित अर्बन एस्टेट फेस-2 में मौजूद थे, जहां सूचना मिली कि उक्त व्यक्ति कोहेनूर के सामने चल फिर कर दड़ा-सट्टा लगा रहा है। पुलिस ने रेड करके उससे 14 हजार रुपए बरामद किए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here