पंजाब में फैली खतरनाक बीमारी! अब तक 2 लोगों की मौ+त, Alert पर सेहत विभाग

punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 10:55 AM (IST)

पटियाला/सनौर (जोसन): पटियाला के अलीपुर अराइयां इलाके में फैले डायरिया का आतंक आज और तेज हो गया है, जहां मरीजों की संख्या 60 से अधिक हो गई है। वहीं डायरिया के कारण 2 मौतें भी हो चुकी हैं। इनमें एक बच्ची और एक बुजुर्ग शामिल हैं।

Displaying image.png

2 साल की बच्ची सहित 78 वर्षीय महिला की मौत
डायरिया के आतंक के कारण लोगों में भारी घबराहट का माहौल है और इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। उधर स्वास्थ्य मंत्री और निगम के अधिकारियों ने भी इलाके का जायजा लिया और निर्देश दिए हैं। डायरिया के मरीजों में से 2 दर्जन से अधिक अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। शनिवार को भर्ती हुए मरीजों में से एक 2 साल की बच्ची चांदनी और 78 वर्षीय तारावती की मौत हो चुकी है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि बुजुर्ग की मौत के असल कारणों की जांच की जा रही है। दूसरी ओर डायरिया के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत इलाके के सभी घरों में सर्वेक्षण किया और इलाके की पानी की आपूर्ति बंद कर दी तथा टैंकरों से पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने इलाके में एक अस्थाई डिस्पैंसरी भी स्थापित की, जहां प्रभावित लोगों को दवाइयां देने का काम तुरंत शुरू कर दिया गया और लोगों की नियमित जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, अलीपुर अराईयां में पानी की सप्लाई पाइपलाइन लीक होने के बाद सीवरेज का पानी पीने वाले पानी में मिल जाने के कारण डायरिया के मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग को इस मामले के बारे में सूचित किया गया, जिसके बाद निगम ने इलाके में पानी की आपूर्ति के लिए पानी के टैंकर भेजकर लोगों को पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है। मौके पर एकत्रित लोगों का कहना था कि इलाके में पानी सप्लाई पाइपलाइन में समस्या होने के कारण इलाकावासियों ने कई बार नगर निगम को शिकायत की, पर निगम ने इन शिकायतों को हल्के में लिया, जिस कारण इलाकावासियों को परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि जब उन्हें इस मामले के बारे में पता चला, तो इलाके की पानी सप्लाई तुरंत बंद कर दी गई और पाइपलाइन की मुरम्मत भी की गई।सिविल सर्जन डॉ. जगपालइंदर सिंह ने बताया कि केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सिविल सर्जन ने कहा कि विभाग ने अलीपुर अराइयां इलाके से पानी के नमूने इकट्ठे कर जांच के लिए भेजे हैं। उन्होंने बताया कि एक अस्थाई डिस्पैंसरी स्थापित की गई है, जहां लोगों की जांच की जा रही है। इसके अलावा विभाग की लगभग पांच टीमें इलाके में घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रही हैं।

पंजाब सरकार पीड़ित मरीजों के साथ खड़ी है : स्वास्थ्य मंत्री
इस मौके पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह पटियाला के गांव अलीपुर अराइयां में अधिकारियों की बड़ी टीम के साथ जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों के साथ दुख सांझा करते हुए कहा कि पंजाब सरकार पीड़ित मरीजों और उनके परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि डायरिया की रोकथाम के लिए वह खुद निगरानी कर रहे हैं। डॉ. बलबीर सिंह ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि डायरिया के फैलाव को रोकने के लिए फौरन और प्रभावशाली कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि बीमार मरीजों का इलाज मुफ्त किया जा रहा है और गांव में डिस्पैंसरियां भी खोली गई हैं, जहां ओ.आर.एस., एंटीबायोटिक दवाइयां और क्लोरीन की दवाएं मुफ्त दी जा रही हैं। डॉ. बलबीर सिंह ने लोगों से अपील की कि यदि किसी व्यक्ति को लगातार दस्त, उल्टी या कमज़ोरी महसूस हो, तो वह तुरंत नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल पहुंचे, जहां सरकार द्वारा 24 घंटे की सुविधा मुहैया करवाई गई है और इलाज भी मुफ़्त है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य टीम द्वारा लगातार पानी की टेस्टिंग भी की जा रही है। इस मौके पर पटियाला के मेयर कुंदन गोगिया, सिमरजीत कौर पठानमाजरा, ए.डी.सी. नवरीत कौर सेखों, सिविल सर्जन डॉ. जगपालइंदर सिंह, डॉ. सुमीत सिंह, दिवजोत सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News