चुनाव मौके कांग्रेस सरकार ने धक्केशाही की सभी हदें की पार : सुरजीत रखड़ा

punjabkesari.in Thursday, Sep 20, 2018 - 10:37 AM (IST)

पटियाला (जोसन/ बलजिंद्र/राणा) : पंजाब के पूर्व सीनियर कैबिनेट मंत्री और शिरोमणि अकाली दल के जिला प्रधान सुरजीत सिंह रखड़ा ने आज यहां कहा है कि कांग्रेस सरकार ने जिला परिषद और ब्लाक समिति मतदान में धक्केशाही के सारी हदें पार कर दी हैं जिस से लोकतंत्र पर आघात हुआ है।

उन्होंने कहा कि यदि इस तरह की गुंडागर्दी से चुनाव कराने थे तो कांग्रेस सरकार सभी सदस्यों को नोमीनेट ही कर देती। उन्होंने कहा कि हैरानी है कि समाना हलके के एक दर्जन से अधिक गांवों में कांग्रेसी बैलेट पेपर ही ले कर भाग गए और प्रशासन मूक दर्शक बना रहा। उन्होंने कहा कि वास्तव में कांग्रेस बुरी तरह इन चुनावों में हार रही थी इसी लिए कांग्रेस ने जगह-जगह गुंडागर्दी करवा कर अपनी जीत यकीनी बनाने की कोशिश की है, परन्तु लोग इस का जवाब देंगे। 

इस मौके पूर्व चेयरमैन सुरजीत सिंह अबलोवाल, पूर्व सरपंच जनरल सिंह, जत्थेदार भुपिंदर सिंह डकाला, पूर्व चेयरमैन मलकीत सिंह डकाला, जत्थेदार कर्म सिंह बठोई जनरल सचिव, नछत्तर सिंह भानरा पूर्व सरपंच, गुरमेल सिंह ड्रोला, हरिंदर सिंह ड्रोला, रणधीर सिंह देवीनगर, बब्बी सूलर, डिम्पी सूलर पूर्व सरपंच, बाबर सिंह, गुरदीप सिंह, सतगुर सिंह झंडी, गोसा ढींढसा कल्लरभैनी, गुरदीप सिंह डकाला, चेयरमैन हरजिंदर सिंह बल्ल, जसपाल सिंह बिट्टू चट्ठा, हरविंदर सिंह बब्बू, मालविंदर सिंह झिल, परमजीत सिंह पम्मा, रजिंदर सिंह विर्क और अन्य बहुत से नेता उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News