मजदूरों ने ब्यास पुल पर दिया धरना,एम्बुलैंस फंसने से 1 मरीज की मौत

punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 08:47 AM (IST)

बाबा बकाला साहिब(राकेश, स.ह.): किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब की अगुवाई में कृषि मांगों व भ्रष्टाचार को लेकर एस.डी.एम. कार्यालय बाबा बकाला साहिब के आगे 22 मई से लगातार रात-दिन का धरना जोकि 5वें दिन शामिल हो गया था। सिविल व पुलिस प्रशासन द्वारा उनकी मांगों संबंधी टालमटोल करने तथा गलत रवैये को देखते जत्थेबंदी ने आज दरिया ब्यास पुल पर धरना देकर ट्रैफिक जाम कर दिया। आज बाद दोपहर 2 बजे धरना दिया गया जिस कारण यातायात प्रभावित हो गया और एक एम्बुलैंस द्वारा जालंधर लाए जा रहे मरीज की मौत हो गई। पुलिस प्रशासन द्वारा जालंधर जाने वाले ट्रैफिक को वाया श्री हरगोबिन्द के रास्ते जालंधर रवाना किया गया।

प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार तुरंत बंद किया जाए, गांव कलेर बाला की फिरनी पर निशानदेही करवा कर मिट्टी डलवाई जाए, कलेर घुमाण छप्पड़ की निशानदेही करवाई जाए, बुट्टर गन्ना मिल द्वारा किसानों का बकाया दिलवाया जाए, नहरी पानी टेल तक पहुंचाया जाए, आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवारों को मुआवजा दिया जाए, गांवों की सड़कों पर उगी भांग व गाजर बूटी नष्टï करवाई जाए, नशों को खत्म कर जवानी को बचाया जाए, पाइपलाइन कम्पनी जी.आई.जी. द्वारा किसानों को जमीन का मुआवजा दिलवाया जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Related News