जालंधरः 54 किलो चूरा पोस्त व लाखों की ड्रग मनी सहित भगौड़ा गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2019 - 05:56 PM (IST)

जालंधर (माही): सीआईए स्टाफ जालंधर (देहाती) की पुलिस ने 9 लाख रुपए की ड्रग मनी, 54 किलो चूरा पोस्त और एक इनोवा गाड़ी सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गुरदित्त सिंह उर्फ गिता पुत्र गुरदीप सिंह के रुप में हुई है। बता दें कि आरोपी पिछले 4 सालों से भगौड़ा चल रहा था।

PunjabKesari

जानकारी देते हुए एसपी सरबजीत सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ को सूचना मिली कि करतारपुर रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति गाड़ी में चूरा पोस्त सप्लाई कर रहा है। जिस पर सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस पार्टी ने कपूरथला रोड रेलवे फाटक की तरफ से आ रही काले रंग की इनोवा गाड़ी को रोका। इस दौरान आरोपी गुरदित्त सिंह से 54 किलो चूरा पोस्त और 9 लाख की ड्रग मनी बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को काबू कर अगली कार्रवाई आरंभ कर दी है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News