सतलुज दरिया में 100 फुट पड़ी दरार, कई सीमावर्ती गांवों का संपर्क टूटा
punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 09:03 AM (IST)

फिरोजपुर : फिरोजपुर में सीमांत गांव कमाले वाला और कालूवाला के पास से सतलुज दरिया का बांध टूट गया है। बांध में लगभग 100 फुट दरार पड़ी है जिससे 6 गांव पानी की चपेट में आ गए हैं। सभी गांव की तकरीबन 500 एकड़ जमीन में लगी फसल डूब गई है। पानी से किलचे, निहाले वाला, झुग्गे लालू वाले आदि का संपर्क टूट गया है।
स्वास्थ्य विभाग से सेवामुक्त हुए कर्मचारी प्रवीण धवन ने बताया कि इन गांवों के साथ लगती उनकी भी जमीनें हैं और पहले इस रास्ते में दरार छोटी थी और तब उन्होंने लोगों के साथ जाकर ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों से अपील की थी कि इस दरार को जल्दी भर दिया जाए और इससे पहले कि यह दरार भर दी जाती देखते ही देखते यह दरार बढ़ गई जिससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। प्रवीण धवन और गांवों के लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस रास्ते में पड़ी इस दरार को तुरंत भरा जाए नहीं तो यह और ज्यादा बढ़ जाएगी जिससे आसपास के गांवों को भारी नुक्सान का सामना करना पड़ेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here