पंजाब के सरकारी कार्यालयों में अब हाजिर होगा 100 फीसदी स्टाफ
punjabkesari.in Friday, Oct 30, 2020 - 09:06 AM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): पंजाब सरकार की ओर से कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाऊन के दौरान सरकारी कार्यालयों में 50 फीसदी स्टाफ की हाजिरी संबंधी जारी की हिदायतों को वापस ले लिया गया है। अब सरकारी कार्यालयों में आम दिनों की तरह 100 फीसदी स्टाफ हाजिर होगा।
पंजाब सरकार के परसोनल विभाग की ओर से जारी पत्र के मुताबिक 100 फीसदी स्टाफ को कार्यालयों में बुलाया जाएगा, लेकिन साथ ही स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों के तहत फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर व सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।