लुधियाना से प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए 100वीं ट्रेन रवाना
punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 11:37 AM (IST)

लुधियाना(नरेंदर): लुधियाना में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर रहते हैं और अब कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए वह अपने-अपने घर वापस जा रहे हैं। इसी के चलते लुधियाना जिला प्रशासन की ओर से इन प्रवासी लोगों को घर भेजने के लिए ट्रेनें चलाईं जा रही थीं और रेलवे विभाग के साथ संपर्क करके विशेष रूप से ट्रेनें मंगवाई गई थीं। इसकी के चलते लुधियाना से गुरुवार को 100वीं ट्रेन रवाना की गई। अंदाजन अब तक डेढ़ लाख से अधिक प्रवासी मजदूरों को लुधियाना से रवाना किया जा चुका है। 100वीं ट्रेन को रवाना करने के अवसर पर लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर और अन्य भी सीनियर, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए डिप्टी कमिश्नर लुधियाना प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि उनके लिए यह सम्मान की बात है कि प्रवासी मजदूरों से संबंधित लुधियाना से आज 100वीं ट्रेन रवाना की गई है। जिक्रयोग्य है कि पंजाब में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रवासी मज़दूर अपने-अपने राज्यों को जाने को बेताब हैं। दूसरी ओर राज्य सरकार आने वाले धान के सीजन के लिए भी चिंतित हैं क्योंकि इस दौरान किसानों को लेबर की बहुत कमी आ सकती है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Masik Shivratri Vrat 2022: आज शुभ योग में करें ये काम, बंगला-गाड़ी होगा आपके पास

वृंदावनः आज बांके बिहारी का दर्शन करेंगे महामहिम, सुरक्षा चाक-चौबंद

एक बार फिर से कोरोना के रिकाॅर्ड तोड़ मामले आए सामने, पिछले 24 घंटे में 45.4 फीसदी उछाल, 21 और लोगों की मौत

भाकपा माओवादी का हार्डकोर नक्सली अशोक सिंह भोक्ता गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद