Wedding Season के बीच पंजाब में चल रहा ये खेल, 10-20 रुपये के नए नोट हो रहे...
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 05:44 PM (IST)
गुरदासपुर (विनोद): गुरदासपुर जिले के तहत आने वाले शहरों/कस्बों और गांवों में बैंक कर्मचारियों और दलालों की मिलीभगत से 10-20 रूपये की ब्लैक का गोरख धंधा जोरों पर चल रहा है। शादी समारोह के दौरान दूल्हे/दुल्हन को 10-20 रुपये के नोट हार पहनाने के लिए दलालों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। पिछले दिनों जब हरचोवाल, कादियां, श्री हरगोबिंदपुर, काहनूवान, वडाला ग्रंथियां, घुमाण, कलानौर, धालीवाल, कादियां, बटाला, गुरदासपुर, ध्यानपुर, डेरा बाबा नानक, फतेहगढ़ चूडिय़ां, दीनानगर आदि कस्बों के विभिन्न बैंकों में बैंक के उच्च अधिकारियों से 10 और 20 रुपये के नोटों के बंडलों की मांग की गई तो उन्होंने नोटों के बंडल न होने का बहाना बनाकर लोगों को वापिस भेज दिया। जब हमने वहां मौजूद दुकानदारों में दलालों से बात की तो हमें नए दस और बीस रुपये के नोटों की जरूरत थी तो उन्होंने हमें 10 रूपये के एक हजार रुपये के नए नोट देने के बदले 1400 रुपये में देने की मांग की, इस प्रकार हमें बीस रुपये के नोटों का बंडल 2400 से 2500 रुपये में ब्लैक में देने के लिए कहा गया। यह बहुत ही हैरानी की बात है कि अगर ये नोट बैंकों में उपलब्ध नहीं हैं तो शहरों और कस्बों में बैठे दलाल इन नोटों को लोगों को ब्लैक में बेच रहे हैं।
इस संबंधी ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी गगनदीप सिंह रियाड़ ने हा कि आर.बी.आई.को बैंक के इस भ्रष्ट धंधे में शामिल कर्मचारियों और दलालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। जो लोग इन नोटों को ब्लैक कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। जिस बैंक में दस, बीस और पचास रुपये के नोटों के बंडल सप्लाई किए जाते हैं, उसकी डिटेल्स अंदर ब्लैक बोर्ड पर लिखी जानी चाहिए, जिसे भी शादी समारोह में इन नोटों की ज़रूरत हो, वह शादी का कार्ड सरपंच, किसी सम्मानित व्यक्ति से वेरिफाई करवाए और फिर ये नोट पूरे रेट पर दिए जाने चाहिए। गगनदीप सिंह रियाड़ ने आगे कहा कि, यह बहुत सोचने वाली बात है कि एक समय था जब बैंक में शादी का कार्ड दिखाकर 10, 20, 50 के नोटों के बंडल आसानी से मिल जाते थे। जबकि अब एैसा नही है।
हैरानी की बात है कि ये बाजार में नए नोट ब्लैक में खुलेआम बिक रहे हैं। कुछ लोगों ने बैंक अधिकारियों से मिल कर इसे कमाई का साधन बना लिया है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। हर बैंक के मैनेजर को इन नोटों की डिटेल्स सार्वजनिक करने के निर्देश दिए जाने चाहिए। रियाड़ ने पंजाब के डिप्टी कमिश्नरों और बड़े अधिकारियों से मांग है कि इन काले धन्धे को रोकने के लिए हर बैंक को निर्देश दिए जाएं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

