लुधियाना में कोरोना का कहर, टीचर सहित 11 लोगों की हुई मौत
punjabkesari.in Thursday, Mar 25, 2021 - 03:37 PM (IST)

लुधियाना(सहगल): कोरोना के चल रहे प्रकोप के कारण आज 47 वर्षीय महिला टीचर सहित 11 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। उक्त महिला टीचर समराला की रहने वाली थी और दयानंद अस्पताल में भर्ती थी।
यह भी पढ़ें: फैक्टरियों, सोसायटियों में टीकाकरण के लिए 1 अप्रैल से तैनात की जाएंगीं मोबाइल टीमें: डी.सी.
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार 11 मृतक मरीजों में से 7 मरीज लुधियाना के रहने वाले थे जबकि चार शेष मरीजों में एक 55 वर्षीय पुरुष मुक्तसर का, 60 वर्षीय महिला व 70 वर्षीय पुरुष जालंधर का तथा 77 वर्षीय पुरुष होशियारपुर का रहने वाला था। आज सामने आए मृतक मरीजों में सबसे कम आयु का 38 वर्षीय पुरुष रायकोट का रहने वाला था, जबकि सर्वाधिक आयु की 85 वर्षीय महिला सेवक नगर की रहने वाली थी। जिले में मृतक मरीजों की संख्या 1098 हो गई है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here