शंभू बॉर्डर पर दूसरे राज्यों से आए गेहूं के 11 ट्रक रोके

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 11:42 AM (IST)

पटियाला(बलजिन्द्र): धान की फसल के बाद दूसरे राज्यों से गेहूं के ट्रक पंजाब की मंडियों में पहुंचने की सूचना के बाद पटियाला पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी और आज डी.एस.पी. जसविन्दर सिंह टिवाणा के नेतृत्व में शंभू बॉर्डर पर गेहूं से भरे 11 ट्रकों को पुलिस ने रोका और उनका रिकार्ड जब्त कर लिया। इस रिकार्ड को मंडी बोर्ड के अधीन आती मार्कीट कमेटियों के पास भेज दिया गया है जिससे रिकार्ड की चैकिंग करवाई जा सके। 

इस मामले में एस.एस.पी. दुग्गल ने कहा कि गेहूं की कटाई के सीजन की शुरूआत हो चुकी है। इस संबंधी मंडियों की सुरक्षा संंबंधी और गेहूं की फसल की पहुंच संबंधी जिले के सभी उप-कप्तान पुलिस सब-डिवीजनों, थानों और चक्कियों को जरूरी हिदायतें जारी की गई हैं। एस.एस.पी. दुग्गल ने बताया कि कुछ व्यक्तियों की तरफ से गलत और गैर-कानूनी तरीके से बाहर के रा’यों से गेहूं पंजाब की मंडियों में सप्लाई करने बारे सूचना प्राप्त हुई है। इस संबंधी एस.पी. ट्रैफिक पलविन्दर सिंह चीमा को नोडल अफसर नियुक्त कर दिया गया है, जिनकी सुपरविजन में रा’य के सभी थानों और पुलिस चौकियों को हिदायतें जारी की गई हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News