विवादों में घिरी 12वीं की बोर्ड परीक्षा, अधूरा Exam देकर लौटे छात्र

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 08:20 PM (IST)

लुधियाना  :  राज्य भर में बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, वहीं लुधियाना के जवाहर नगर स्थित सैंटर में ली जाने वाली स्कूल आफ एमीनैंस की 12वीं कक्षा की परीक्षा विवादों में घिर गई है, जिस संबंधी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की गई है।

आर.एस. माडल सीनियर सैकेंडर स्कूल शास्त्री नगर लुधियाना की तरफ से जारी पत्र में बताया गया है कि आज दिनांक 21.2.2025 को 12वीं कक्षा के समाजशास्त्र (पेपर कोड - 032) के पेपर में 26 विद्यार्थियों को पेपर शुरू होने के निर्धारित समय से 1/2 घंटे का अतिरिक्त समय दिया गया और उत्तर पत्रियां 10 मिनट पहले ही ले ली गईं। यह भी ध्यान देने योग्य है कि परीक्षा केंद्र में उचित सीटिंग व्यवस्था नहीं की गई थी, जिसके कारण विद्यार्थी अपने निर्धारित कमरे में समय पर नहीं पहुंच सके। कमरे में बेंच भी नहीं लगे थे। इन सभी कारणों के चलते उनके 6 अंक वाले प्रश्न छूट गए और उनका 12 अंकों का पेपर अधूरा रह गया। केवल 2 या 3 बच्चे ही पेपर पूरा कर पाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News