12वीं कक्षा के परिणाम सर्टिफिकेट नेशनल डिजी-लॉकर पर अपलोड

punjabkesari.in Tuesday, Aug 18, 2020 - 09:59 AM (IST)

मोहाली (नयामियां): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से 12वी कक्षा के मार्च -2020 की परीक्षाओं के ऐलान किए गए नतीजों के पास, कम्पारटमेंट, री-अपियर और फेल परीक्षार्थियों के डिजिटल नतीजा सर्टिफिकेट 29 जुलाई को नेशनल डिजी -लॉकर पर अपलोड किये जा चुके हैं। इस संबंधी पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के कंट्रोलर (परीक्षायें) जे. आर. महरोक की तरफ से प्रैस को दी जानकारी अनुसार 2लाई को नेशनल डिजी -लॉकर पर अपलोड किये सर्टिफिकेट के अलावा ओर बोर्ड की तरफ से जारी नहीं किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि यदि 12वीं परीक्षा मार्च -2020 के सर्टिफिकेट में दर्ज विवरण या नतीजों संबंधी कोई त्रुटि पाई जाती है तो परीक्षार्थी सुपरडैंट के साथ निजी तौर पर या बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध परीक्षा शाखा 12वीं के फ़ोन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सर्टीफिकेट डाउनलोड करने के लिए एक वीडियो क्लिप और स्टेप भी पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की वैबसाइट पर उपल्बध है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News