होशियारपुर में कोरोना के मिले 13 और मामले, संख्या हुई 564

punjabkesari.in Sunday, Aug 02, 2020 - 12:12 PM (IST)

होशियारपुर(घुम्मन): होशियारपुर में कोरोना वायरस के 13 और नए मामलों की पुष्टि की गई है। स्वास्थ्य विभाग को मिली रिपोर्ट के मुताबिक 811 सैंपल टैस्ट के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 13 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इनमें होशियारपुर के शहरी इलाकों में होशियारपुर एन्क्लेव, दशमेश नगर और शिवालिक एन्क्लेव का 1-1 मरीज शामिल हैं। इसके इलावा स्वास्थ्य केंद्र भूंगा, हाजीपुर, मुकेरियां और पालदी से भी 1-1 मरीज रिपोर्ट हुआ है, जबकि 6 पॉजिटिव मरीज गढ़शंकर से संबंधित हैं।

सिविल सर्जन डा. जसबीर सिंह ने बताया कि शनिवार संदिग्ध मरीजों के 276 सैंपल लिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक लिए गए 28,792 सैंपलों में से 27,569 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। विभाग को 646 टैस्ट की रिपोर्ट का इंतजार है। 55 नमूने अब तक इनवैलिड पाए गए हैं और 448 मरीज रिकवर कर चुके हैं। जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 96 है और 17 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।

सिविल सर्जन ने जिला निवासियों से अपील की कि 10 साल तक की उम्र के बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को घरों से बाहर न जाने दिया जाए। घरों से निकलते समय मास्क डालना यकीनी बनाया जाए। अपने हाथों को बार-बार साबुन के साथ साफ करो और सामाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखो जिससे कोरोना वायरस की आगे बढ़ती चेन को तोड़ा जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News