पुलिस नाका देखकर अपहरणकत्र्ता अपहृत व्यक्ति को छोड़कर हुए फरार

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2017 - 03:00 PM (IST)

खन्ना (सुनील): 15 अगस्त के मद्देनजर पुलिस द्वारा सुरक्षा प्रबंधों को लेकर जहां पूरे राज्य में चलाई गई स्पैशल मुहिम के अंतर्गत पुलिस जिला खन्ना के एस.एस.पी. नवजोत सिंह माहल के निर्देशों पर जिलेभर में पुलिस द्वारा अलग-अलग पार्टियां बनाकर विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया है जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। 

वहीं नवजोत सिंह माहल ने बताया कि जब पुलिस पार्टी नाकाबंदी के दौरान दक्षिणी बाइपास नजदीक गुरथली पुल पर मौजूद थी तो पुलिस को एक कार नं. (पी.बी.-23-0130) आती दिखाई दी। नाकाबंदी देखकर उक्त कार में सवार व्यक्तियों ने एक व्यक्ति को कार में से उतार दिया व मौके से फरार हो गए। पुलिस पार्टी ने जब उक्त व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने अपना नाम मनजीत सिंह उर्फ  रणजीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी हम्बड़ा हाल निवासी बरनाला बताते हुए कहा कि उसको कार में सवारों ने उस समय गांव सनेत के नजदीक से अगवा कर लिया था जब वह 9 अगस्त को शाम 6 बजे अपनी गाड़ी ठीक करवाने के लिए गया था। उसने बताया कि इस दौरान कथित अपहरणकत्र्ता उसको कई स्थानों पर घुमाते रहे।

इसी तरह आज जब वे उपरोक्त जगह से गुजर रहे थे तो पुलिस का नाका देखकर वे घबरा गए व उसको कार में से बाहर फैं कते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जब इस संबंधित सराभा नगर लुधियाना में जांच की तो पुलिस को पता लगा कि मनजीत सिंह की पत्नी रजिन्द्र कौर ने अपने पति के लापता होने की सूचना सराभा नगर थाने में 10 अगस्त को दी हुई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति को सराभा नगर लुधियाना की पुलिस के हवाले कर दिया। जांच अधिकारी जसविन्द्र सिंह ने बताया कि इस संबंध में कथित अपहरणकत्र्ताओं की खोज जारी है। इस मौके एस.पी. (डी) रविन्द्र पाल सिंह सिद्धू, डी.एस.पी. जगविन्द्र सिंह चीमा, रजनीश सूद, कांस्टेबल गगनदीप सिंह, कांस्टेबल जसकरन सिंह व कांस्टेबल सुखवीर सिंह भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News