कोरोना का कहर: श्री मुक्तसर साहिब में 17 लोगों की हुई मौत, इतने केस आए Positive
punjabkesari.in Sunday, May 09, 2021 - 03:37 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(पवन तनेजा, खुराना): जिले में कोरोना के कारण लोग लगातार मौत के मुंह में जा रहे हैं। आज 17 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है, जबकि 416 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़ेें: जालंधर में डरा रहे कोरोना से मौत के आंकड़े, अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी की किल्लत
विभाग से मिली जानकारी अनुसार आज 263 मरीजों को छुट्टी भी मिली है। आज 2151 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 4773 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। आज जिले से 2273 नए सैंपल भी लिए गए हैं। अब जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 10375 हो गई है, जिसमें से 7178 मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि 2983 केस एक्टिव चल रहे हैं।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here