जालंधर में कोरोना का कहर जारी, 17 नए Positive केस आए सामने

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 02:25 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): जिला जालंधर में कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा। मंगलवार को 17 नए केस सामने आए है, जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 943 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार आज आए पॉजिटिव मरीज पहले से आए मरीजों के संपर्क के बताए जा रहे है, जिनमें से मखदूमपुरा, शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, ईसा नगर, कृष्णा नगर आदि है।

ट्रूनेट पर किए गए टैस्टों में से 3 पॉजिटिव
गौरतलब है कि सोमवार को सिविल अस्पताल में स्थापित ट्रूनेट मशीन पर कोरोना की पुष्टि के लिए किए गए टेस्टों में से 3 रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि पिछले दिनों भी ट्रूनेट मशीन पर पॉजिटिव आने वाले कुछ रोगियों को स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक जिले के टोटल पॉजिटिव रोगियों की संख्या में नहीं जोड़ा लेकिन फिर भी इन रोगियों को पॉजिटिव मानकर ही उनका उपचार किया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News