पाबंदी लगाने के बावजूद बाज नहीं आ रहे लोग, धड़ल्ले से चला रहे कारोबार... चढ़े पुलिस के हत्थे
punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 08:04 PM (IST)
दोराहा (विनायक) : पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जानलेवा डोर के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने प्रतिबंधित चाइना डोर के 96 गट्टू और एक छोटा हाथी समेत 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह अभियान दोराहा थाने से सटे क्षेत्र चौकी कोट के प्रभारी एएसआई सुखदीप सिंह के नेतृत्व में चलाया गया। आरोपियों की पहचान जसप्रीत सिंह पुत्र राय सिंह निवासी गली नंबर 9, नजदीक दरसन नमकीन खन्ना और जतिन पुत्र सुभाष कुमार निवासी नजदीक तरवेणी आई अस्पताल, समाधि रोड खन्ना के रूप में हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस पार्टी चौकी के मुख्य गेट के सामने जीटी रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। लुधियाना की तरफ से आ रहे छोटे हाथी नंबर पीबी 10 ईपी 5454 को शक के आधार पर रोका गया। वाहन की तलाशी के दौरान 4 सफेद प्लास्टिक बैगों से चाइना डोर के कुल 96 गट्टू बरामद किए हैं। इनमें से एक बैग में ब्रांड नंबर 1 गोल्ड के 48 गुट्टू थे, जबकि 3 अन्य बैगों में 16-16 गट्टू थे।
एसएसपी मैडम अश्विनी गोट्याल ने क्षेत्र के लोगों को चाइना डोर का प्रयोग न करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति चाइना डोर रखता या बेचता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए ताकि अवांछित घटनाओं से बचा जा सके। पुलिस मामले की जांच जारी रखे हुए है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here