मोटरसाइकिल व ऑटो में सवार होकर करते थे ये हरकत, पुलिस ने दबोचे

punjabkesari.in Friday, Sep 09, 2022 - 04:30 PM (IST)

लुधियाना ( गौतम) : झपटमारों पर अकुंश लगाने के लिए की गई नाकाबंदी के दौरान सीआईए-1 की टीम ने अलग अलग स्थानों पर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी मोटरसाइकिल व ऑटो में सवार होकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे । पुलिस ने आरोपियों से 10 मोबाइल , मोटरसाइकिल व ऑटो बरामद किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

ए.डी.सी.पी. रूपिदर कौर सरां ने बताया कि इंस्पेक्टर राजेश शर्मा की टीम को सूचना मिली थी कि हैबोवाल के पवित्र नगर का रहने वाला राजवीर सिंह उर्फ विक्की मोटरसाइकिल पर सवार होकर वारदातों को अंजाम देता है, जो कि राहगीरों को डरा धमका कर उनका मोबाइल व अन्य कीमती सामान छीन कर फरार हो जाता है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हैबोवाल रोड पर नाकाबंदी कर गिरफ्तार कर लिया । आरोपी से पूलिस ने 9 मोबाइल व मोटरसाइकिल बरामद किया है। दूसरी पार्टी ने बाबा थान सिंह चौक में की गई नाकाबंदी के दौरान ऑटो चालक अमनदीप सिंह उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से छीना गया लैपटॉप,  आई फोन व ऑटो बरामद किया है । आरोपियों के खिलाफ दर्ज अन्य मामलों को लेकर भी जांच की जा रही है और उनकी आपराधिकपृष्ठ भूमि को भी खंगाला जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News