ड्रग मनी व नशीले पदार्थ सहित 2 गिरफ्तार, मामला दर्ज
punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2023 - 06:39 PM (IST)

मानसा (संदीप मित्तल) : पंजाब सरकार द्वारा नशा तस्करों और बुरे तत्वों के खिलाफ शुरू की मुहिम को उस समय बढ़ावा मिला जब भीखी पुलिस ने एक महिला और एक युवक को पकड़कर उनके पास से सोना, लाखों की ड्रग मनी और नशीला पदार्थ बरामद किया है।
इस संबंध में भीखी पुलिस प्रमुख इंस्पेक्टर रुपिंदर कौर ने कहा कि जिला पुलिस प्रमुख डॉ. नानक सिंह आई.पी.एस. के दिशा-निर्देशों के तहत बुरे तत्वों और नशा तस्करों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। इसी को आगे बढ़ाते हुए थाना भीखी की पुलिस ने गुरुद्वारा रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर के पास शुभम कुमार उर्फ सैंटी निवासी भीखी से 20 ग्राम हेरोइन बरामद किया है। उससे पूछताछ के बाद निशानदेही पर सोमा रानी पत्नी मक्खन सिंह पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस प्रमुख ने बताया कि सोमा रानी के घर पर छापेमारी कर जब तलाशी ली गई तो 95 ग्राम सोने के आभूषण और 4 लाख 61 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई, जिसे भीखी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और सोमा रानी को गिरफ्तार कर लिया गया। इन दोनों आरोपियों से और गहनता से पूछताछ की जाएगी ताकि सच्चाई सामने आ सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here