हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़, 5 पिस्तौल और 9 मैगजीन सहित 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 07:15 PM (IST)

फाजिल्का (कृष्ण): पंजाब पुलिस के महानिदेशक श्री गौरव यादव और फिरोजपुर रेंज के डीआईजी के दिशा-निर्देशों पर समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत फाजिल्का पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिला पुलिस के सीआईए स्टाफ-2 की टीम ने गश्त के दौरान एक हथियार तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में अवैध असला बरामद किया है।

मामले की जानकारी देते हुए एस.एस.पी. फाजिल्का गुरमीत सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ की पुलिस पार्टी द्वारा थाना सदर फाजिल्का के इलाके लाधूका की दाना मंडी के पास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को शक के आधार पर रोका गया। जब उनके थैले की तलाशी ली गई तो उसमें से 5 पिस्तौल .30 बोर और 9 मैगजीन बरामद हुईं। पुलिस ने दोनों को तुरंत मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरी पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव टाहली वाला बोदला और सुरिंदर सिंह पुत्र छारा सिंह निवासी ढाणी कान्हा राम के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि इस गिरोह के पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके और यह भी पता लगाया जा सके कि यह हथियार कहां से लाए गए थे और आगे किसे सप्लाई किए जाने थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News