एयरपोर्ट पर खोले गए 2 कैश काऊंटर
punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2016 - 01:19 AM (IST)

अमृतसर(इन्द्रजीत): नोटबंदी के चलते अमृतसर हवाई अड्डे पर भी आने-जाने वाले हवाई यात्रियों के लिए एस.बी.आई. के प्रबंधन तले 2 कैश काऊंटर खोले गए हैं।
उक्त जानकारी देते एयरपोर्ट के महानिदेशक डा. वी.वैंकटेश्वर राव ने देते हुए बताया कि इसमें एक काऊंटर अराइवल व दूसरा डिपार्चर के लिए चलाया जा रहा है। प्रत्येक यात्री को 2,000 रुपए तक की पुरानी करंसी के बदले नई करंसी दी जाएगी।