2 बेटियों से सिर से उठा पिता का साया, स्कॉर्पियो व कार की टक्कर में मौ''त
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 08:34 PM (IST)

बुढलाडा : स्थानीय बुढलाडा में रतिया रोड पर गांव कालीपुर के पास एक स्कॉर्पियो व ऑल्टो कार के बीच आमने-सामने की टक्कर होने का समाचार प्राप्त हुआ है।
जानकारी के अनुसार सावन सिंह (33) पुत्र गुरविन्द्र सिंह अपनी बुआ को गांव बछोआना, हाकमवाला में छोड़कर वापस आ रहा था कि अचानक रतिया की तरफ जा रही एक स्कार्पियो गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां ऑल्टो कार में सवार गुरविंदर सिंह बछोआना को मृत घोषित कर दिया गया। गुरविंदर सिंह बछोआना के परिवार में उनकी पत्नी और 2 बेटियां हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी है।