नवांशहर में 2 कोरोना मरीजों की मौत, 36 विद्यार्थियों सहित 71 पॉजिटिव

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 11:37 AM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): जिले में कोविड-19 के मरीजों का आंकड़ा फिर तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि इसका कारण टैस्टिंग में बढ़ौतरी बताया जा रहा है। जिले में कोरोना के 71 नए मामले सामने आने तथा 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत होने का समाचार है। नए मामलों के डिटैक्ट होने से संक्रमितों की गिनती 2985 हो गई है जबकि एक्टिव मामलों का आंकडा 311 पहुंच गया है।

सिविल सर्जन डा.गुरदीप सिंह कपूर ने बताया कि आज जिले के ब्लाक मुजफरपुर में 38, सुज्ज तथा बलाचौर में 7- 7, नवांशहर में 6, मुकंदपार में 5, राहों तथा बंगा में 3-3 तथा सडोआ में 2 नए मामले डिटैक्ट हुए हैं। उन्होंने बताया कि सी.एम.सी. तथा डी.एम.सी. में उपचाराधीन 2 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है जिनके बारे में अभी पूरी जानकारी पोर्टल पर रिलीज नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि आज नए डिटैक्ट हुए मामलों में 36 स्कूली विद्यार्थी हैं।

डा. कपूर ने बताया कि जिले में अब तक 1,14,956 लोगों की सैंपलिंग की गई है जिनमें से 2985 संक्रमित पाए गए हैं, 2585 स्वस्थ हो चुके हैैं, 94 की मौत हुई है, जबकि 311 एक्टिव मामले हैं। जिले में 26 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन तथा 276 को होम आइसोलेट किया गया है। डा.कपूर ने बताया कि आज जिले में 1014 कोरोना सैंपल लिए गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News