सरपंची के लिए 2 करोड़ की बोली लगाने का मामला, जारी हुए ये आदेश
punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2024 - 05:37 PM (IST)
गुरदासपुर : बीते दिनों जिला गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक के गांव हरदोवाल कलां में सरपंची के लिए 2 करोड़ की बोली लगाई गई थी। अब उक्त सरपंच पद के लिए 2 करोड़ रुपये की बोली लगाने वाले व्यक्ति ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। इस मामले में गुरदासपुर के डीसी ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
DC ने दिए जांच के आदेश
गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर उमा शंकर गुप्ता ने डेरा बाबा नानक के हरदोवाल गांव में खुद को भाजपा नेता आत्मा सिंह बताने वाले व्यक्ति द्वारा 2 करोड़ रुपये की बोली लगाने के मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की जांच ए.डी.सी. और एस.डी.एम. को सौंपी गई है।
इसके अलावा एक महिला वकील ने हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर याचिका दायर की है। जिसकी सुनवाई 3 अक्टूबर को हाईकोर्ट में होगी। गौरतलब है कि सरपंच पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश करने वाले आत्मा सिंह की ओर से 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगाने का आज आखरी दिन था। गांव के कुछ लोगों के विरोध के बाद यह फैसला लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आत्मा सिंह जल्द ही नामांकन दाखिल करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here