श्री आनंदपुर साहिब से माथा टेक कर लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, 2 की मौत
punjabkesari.in Sunday, Mar 12, 2023 - 01:01 PM (IST)

बलाचौर: गढ़शंकर-श्री आनंदपुर साहिब मुख्य मार्ग पर कस्बा सिंघपुर नाके पर एक कार और ट्रक की भयानक टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति और एक महिला की मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही 3 महिलाओं के गंभीर रूप से घायल होने की भी सूचना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव नीलकलां गुरदासपुर का परिवार अपनी कार में चालक झिलमिल सिंह (50), रणजीत कौर (46), जसबीर कौर (44), सुखवंत कौर (40), अरपनदीप कौर (12), हरसिमरत (7) श्री आनंदपुर साहिब से माथा टेक कर वापिस घर आ रहे थे। जब वह सिंघपुर टी-प्वाइंट पर पहुंचे तो सामने से आ रहे मक्की के भरे ट्रक के साथ उनकी कार की सीधी टक्कर हो गई।
मौके पर पहुंचे समाज सेवी राकेश ने लोगों के सहयोग से अपनी कार में घायलों को लेकर सड़ोआ, कुक्कड़ माजरा अस्पताल भर्ती करवाया। यहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें नवांशहर आई.वी.आई. अस्पताल में रैफर करवा दिया। यहां पुष्मित कौर और हरसिमरत कौर की मामूली चोटें ठीक हो गई और बाकी 3 गंभीर महिलाओं का इलाज चल रहा है। झिलमिल सिंह और जसबीर कौर की गढ़शंकर अस्पताल में इलाज दौरान मौत हो गई। पोजेवाल पुलिस ने घटनास्थल का जायजा ले कर कार और ट्रक को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here