पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, अफीम सहित 2 नशा तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 03:53 PM (IST)

मोगा (आजाद) : जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मोगा पुलिस द्वारा नशा तस्करों को काबू करने के लिए चलाई जा रही मुहिम को उस समय सफलता मिली, जब सीआईए स्टाफ मोगा ने घोड़ा-ट्राला में छुपाकर अफीम लेकर आए 2 तस्करों को जा दबोचा।
एसपीआई बालकृष्ण सिंगला ने बताया कि डीएसपी सुखअमृत सिंह तथा सीआईए मोगा के प्रभारी इंस्पेक्टर दलजीत सिंह की अगुवाई में थानेदार जरनैल सिंह पुलिस पार्टी सहित बस अड्डा अजीतवाल के पास मौजूद थे, तो उन्हें गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि गुरजीत सिंह उर्फ जीत तथा हरकरनजीत सिंह उर्फ राजू दोनों निवासी गांव किशनगढ़ अफीम तस्करी का धंधा करते हैं और वह बाहरी राज्यों से अपने घोड़ा-ट्राला में अफीम छुपाकर लाते हैं और आज वह दाना मंडी अजीतवाल में घोड़ा-ट्राला लेकर खड़े हैं।
सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर दलजीत सिंह, थानेदार जरनैल सिंह ने पुलिस पार्टी सहित बताई गई जगह पर छापामारी करके दोनों कथित तस्करों को दबोच लिया और डीएसपीआई सुखअमृत सिंह की हाजरी में घोड़ा-ट्राला की तलाशी ली गई, तो उसमें से लाखों रुपए मूल्य की 6 किलो अफीम बरामद की गई। पुलिस ने दोनों कथित तस्करों को अफीम तथा घोड़ा-ट्राला सहित हिरासत में ले लिया। जिनके खिलाफ थाना अजीतवाल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीआईए प्रभारी इंस्पैक्टर दलजीत सिंह ने बताया कि आज जांच अधिकारी थानेदार जरनैल सिंह ने दोनों कथित तस्करों को आज पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here