बिजली के 200 फुट ऊंचे हाई वोल्टेज टावर पर चढ़े 2 बुजुर्ग, प्रशासन के फूले हाथ-पांव
punjabkesari.in Thursday, Oct 20, 2022 - 10:24 AM (IST)

जुगियाल(स्माइल): जिला पठानकोट के विधानसभा हलका सुजानपुर के अधीन पड़ते गांव माधोपुर शाहपुर कंडी मार्ग पर पड़ते गांव सिंधोड़ में पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करते आ रहे बैराज औसती संघर्ष कमेटी के दो बुजुर्ग कुलविंदर सिंह (80) व शर्म सिंह (87) एक बार फिर जिलाधीश पठानकोट की रिहाइश के पास पड़ते लगभग 200 फीट ऊंचे हाई वोल्टेज बिजली के टावर पर चढ़ गए हैं।
बता दें कि इससे पहले भी यह दोनों बुजुर्ग सात बार अपनी मांगों को लेकर टावर पर चढ़ चुके हैं परंतु हर बार शासन व प्रशासन की ओर से उन्हें झूठे आश्वासन देकर नीचे उतार लिया जाता है। परंतु इस बार बुजुर्गों के साथ-साथ अन्य कमेटी सदस्यों का कहना है कि जब तक उन्हें नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए जाते वह अब टावर से नहीं उतरेंगे। वहीं दूसरी ओर रावी दरिया के किनारे स्थित टावर की ऊंचाई पर काफी ठंड है और अब दोनों बुजुर्गों के टावर के चढ़ने के बाद जिला प्रशासन के हाथ-पैर फूलने शुरू हो गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here