2 फार्च्यूनर कारों की Race, बुलेट सवार को घसीटकर कर ले गए, मौत
punjabkesari.in Monday, Jun 14, 2021 - 01:43 PM (IST)

लुधियाना: गिल नहर पुली के पास आपस में रेस लगा रही 2 फार्च्यूनर कारों की रेस में बुलेट सवार की मौत हो गई। पता लगते ही मौके पर पहुंची थाना डेहलों की पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान परमिन्दर सिंह निवासी दुग्गरी के रूप में हुई है।
मृतक रविवार को बुलेट मोटरसाइकिल पर अपने घर जा रहा था और जब गिल नहर की और ईश्वर नगर पुली की ओर पहुंचा तो पीछे से आपस में रेस लगा रही 2तेज रफ़्तार कारों ने बुलेट सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान एक कार 20 मीटर तक घसीट कर मृतक को अपने साथ ले गई, जबकि दूसरी फार्च्यूनर गिल रोड फ्लाईओवर के ऊपर खंभे से जा टकराई। इसके बाद दोनों कार ड्राईवर कार छोड़ फ़रार हो गए। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार दोनों कारों के चालकों ने शराब पी रखी थी। फ़िलहाल पुलिस की तरफ से मामले की जांच की जा रही है।