2 भयानक सड़क हादसे: 2 वर्षीय बच्ची और गर्भवती सहित 7 लोग हुए घायल
punjabkesari.in Monday, Oct 10, 2022 - 03:39 PM (IST)
टांडा उड़मुड़ (मोमी) : क्षेत्र में आज सुबह से हुए 2 हादसों में 7 लोग घायल हो गए हैं। टांडा-होशियारपुर मार्ग पर गांव नैनोवाल पुल के समीप मोटरसाइकिल व स्कूटर के बीच हुई सड़क दुर्घटना में दो वर्षीय बच्ची समेत पांच लोग घायल हो गए। हादसा आज दोपहर करीब 12.30 बजे हुआ जब गांव धूत खुर्द निवासी श्रद्धा चंद पुत्र मेला राम अपनी बहू रंजना, पत्नी मनदीप सिंह और 2 वर्षीय पोती जैसमीन कौर के साथ स्कूटरी पर सवार होकर बुल्लोवाल से दवाई लेकर वापिस गांव धूत खुर्द आ रहे थे।
गांव नेनोवाल के पुल के पास उनकी स्कूटी एक मोटरसाइकिल सवार से टकरा गई, जिससे मोटरसाइकिल सवार परमजीत सिंह पुत्र संतोख सिंह निवासी कोटली आटे करण पुत्र बलविंदर सिंह निवासी शाहबाजपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल सरकारी अस्पताल टांडा ले जाया गया जहां से रंजना और मोटरसाइकिल सवारों की हालत गंभीर देखकर होशियारपुर रेफर कर दिया गया। यहां यह भी खबर मिली है कि सड़क हादसे में घायल रंजना गर्भवती थी और उसके बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस संबंध में पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसी तरह ही जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह गांव कुराला के पास सड़क दुर्घटना के दौरान कार की चपेट में आने से पति-पत्नी घायल हो गए। यह भयानक हादसा सुबह करीब 8 बजे उस समय हुआ जब अश्विनी कुमार पुत्र किशन लाल और उसकी पत्नी अंजू निवासी शाहपुर (पठानकोट) जालंधर से पठानकोट जा रहे थे तभी अचानक एक ट्राली ने कार को टक्कर मार दी। इससे कार सड़क नजदीक खेतों में पलट गई जिस कारण उक्त पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें सरकारी अस्पताल टांडा ले जाया गया। इस संबंध में टांडा पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here