भ्रष्टाचार के आरोप में भगौड़े पंजाब रोडवेज के 2 इंस्पेक्टर विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू
punjabkesari.in Saturday, Sep 10, 2022 - 09:31 PM (IST)

अमृतसर (गुरिंदर सागर): पंजाब सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनाई जीरो टॉलरेंस नीति सम्बन्धी पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा मुहिम शुरु की गई। इसके अंतर्गत आज पंजाब रोडवेज के 2 सेवामुक्त इंस्पेक्टरों को गिरफ्तार किया गया है। जोकि रोडवेज की सरकारी बसों के रवाना होने का समय प्राईवेट बसों को बेचकर रिश्वत एकत्रित करने के दोषों के अंतर्गत दर्ज एक मुकदमे में भगौड़े चले आ रहे थे।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए पंजाब विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब रोडवेज के कुछ कर्मचारियों द्वारा सरकारी बसों के बस अड्डे से चलने का टाइम प्राईवेट बसों को बेचकर रोजाना/महीनावार रिश्वत एकत्रित करने के दोष लगे थे और इस सम्बन्धी ब्यूरो द्वारा मुकदमा नंबर 5 तारीख 30-04-2021 को भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7, 7-ए और आइ.पी.सी. की धारा 120-बी के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना अमृतसर में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस मुकदमे में शामिल दोषियों में भगौड़े चले आ रहे पंजाब रोडवेज डीपो अमृतसर-2 के सेवामुक्त इंस्पेक्टर राज कुमार राजू निवासी गांव फुल्लड़ा तहसील और जिला पठानकोट और तरसेम सिंह सेवामुक्त इंस्पेक्टर पंजाब रोडवेज डीपो जालंधर-1 निवासी गांव चक्कखेलां, जिला होशियारपुर को आज विजीलैंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। इस सम्बन्धी उक्त कर्मचारियों से पूछताछ जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here