पंजाब में गर्मी के कहर ने ली 2 की जान, आने वाले दिनों के लिए Alert जारी
punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2024 - 11:27 AM (IST)
बठिंडा : पंजाब में गर्मी का कहर लगातार जारी है। कुछ दिन पहले हुई बारिश से मौसम थोड़ा ठीक हुआ था पर इसके बाद फिर गर्मी ने पूरा जोर पकड़ लिया है। भयानक गर्मी अब पंजाब में जानलेवा होती जा रही है। अब बठिंडा जिले में 2 अन्य लोगों की गर्मी के कारण मौत हो जाने की खबर प्राप्त हुई है। जानकारी के अनुसार पड़ रही भयानक गर्मी के कारण नगर निगम के सामने बरामदे में एक बेसहारा व्यक्ति की हालत बिगड़ गई।
सूचना मिलने पर सहारा लाइफ सेविंग ब्रिगेड के वर्कर रजिंदर कुमार और संदीप गिल मौके पर पहुंचे और उस व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। मौत का कारण गर्मी बताया जा रहा है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
इसी तरह बस स्टैंड भी गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती करवाए एक और बेसहारा व्यक्ति की गर्मी के कारण मौत हो गई। फिलहाल मौसम विभाग द्वारा अगले 5 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस हफ्ते तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here