जालंधर बुकी गोरी की गिरफ्तारी मामले में 2 और लोग नामजद, कई लोग अंडरग्राऊंड

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2024 - 12:19 PM (IST)

जालंधर : गैर कानूनी ढंग से डब्बा ट्रेडर्स में लोगों की ब्लैकमनी से शेयर खरीदने का पकड़ा गया फर्जीवाड़ा लुधियाना, बटाला और अंबाला तक फैला है। इन्हीं तीन शहर में इस धंधे के किंगपिंग बैठे हैं जहां पुलिस ने रेड भी की हैं। जतिश अरोड़ा उर्फ गोरी से पूछताछ में सी.आई.ए. स्टाफ ने उसके साथ अलग से काम करने वाला राजू और इंवैस्टर सुनियार मंगल को भी नामजद कर लिया है। अब नामजद होने की भनक लगते ही दोनों आरोपी घरों से फरार हैं। पुलिस ने उनके ठिकानों पर भी छापेमारी की लेकिन वह उससे पहले भी घर से भाग गए थे।

पुलिस ने कुछ अज्ञात लोगों के नाम भी एफ.आई.आर. में नामजद किए हैं जिनकी पहचान करवाने के लिए जतिश अरोड़ा उर्फ गोरी से पूछताछ की जा रही है। गोरी पिछले 10 से 12 सालों से करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा कर चुका है। सूत्रों की मानें तो पुलिस उसकी प्रापर्टी की भी जांच कर सकती है जो लोगों से ठगियां मार कर बनाई गई हैं। सूत्रों की मानें तो गोरी ने अपने ही भाईवाल एम अग्रवाल को इसी तरह इंवैस्टमैंट करवा कर उसे खोखला कर दिया था और इस समय वह भी पैसों के कारण सारी प्रापर्टी बेच कर गायब हो चुका है।

वहीं पुलिस पर इस मामले को लेकर राजनीतिक दबाव भी डाला जा रहा है लेकिन पुलिस बिना किसी दबाव के इस मामले की तह तक जाने के लिए इनपुट जुटा रही है। सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज सुरिंदर कंबोज ने लुधियाना, बटाला और अंबाला में रेड करनी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि वहीं से यह धंधा अपरेट किया जा रहा था लेकिन जो-जो भी इस धंधे के साथ जुड़े हुए होंगे, उन्हें नामजद करके गिरफ्तार किया जाएगा। जतिश अरोड़ा उर्फ गोरी इतना शातिर है कि वह मकसूदां सब्जी मंडी मं आढ़त की दुकान की आड़ में डब्बा ट्रेडिंग के जरिए लोगों से ठगियां मार रहा था।

बता दें कि सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज सुरिंदर कुमार कंबोज को सूचना मिली थी कि मकसूदां सब्जी मंडी में जतिश अरोड़ा आढ़त की दुकान में डब्बा ट्रेडर्स का काम कर रहा है। वह अपने क्लाइंट्स से नकदी लेकर उन्हें शेयर खरीदने का दावा करता था। जैसे ही क्लाइंट द्वारा खरीदे शेयर गिरते थे तो वह मार्कीट में आई गिरावट का हवाला देकर पैसे डूब जाने की बात करता था और जब शेयरों की कीमत बढ़ती थी तो वह लोगों को गच्चा देकर सारे पैसे अपने पास रख लेता था। पुलिस ने उसके दफ्तर में रेड करके जतिश अरोड़ा उर्फ गोरी पुत्र हरीश चंदर निवासी फ्रैंड्स कालोनी समेत उसके करिंदों दर्पण, अनिल, करण समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था। जतिश अरोड़ा शेयर मार्कीट में फर्जीवाड़े के साथ साथ मैचों पर सट्टा लगाने का भी काफी सालों से काम कर रहा है। पुलिस अगर गोरी से सख्ती से पूछताछ करे तो बड़े खुलासे हो सकते हैं।

जतिश के कई इंवैस्टर हुए अंडरग्राऊंड

पुलिस के रेड के बाद जिस-जिस इंवैस्टर को इस बारे पता लगता रहा वह गायब होते गए। उसके कई इंवैस्टर और साथ में काम करने वाले लोग अंडरग्राऊंड हो चुके हैं। हालांकि जतिश अरोड़ा उर्फ गोरी के मोबाइल से सभी के नाम सामने आ जाएंगे और उनसे भी इंवैस्टमैंट की रकम के सोर्सिस के बारे पूछताछ होगी। बताया जा रहा है कि अलग अलग तरीकों से दो नंबर की कमाई करने वाले वाले ज्यादातर लोग भी जतिश के क्लाइंट्स थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News