AAP विधायक की शिकायत पर पंजाब पुलिस के 2 थानेदारों पर गिरी गाज! जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 11:11 AM (IST)

जालंधर : होशियापुर रोड पर स्थित मैरिज पैलेस इलीजियम में आयोजित एक शादी समारोह में बिना बुलाए दाखिल होकर आयोजकों से दूर्व्यवहार करने के मामले में जिला देहात पुलिस के थाना पतारा के 2 मुलाजिमों पर गाज गिरी है। एस.एस.पी. जालंधर देहाती डा. अंकुर गुप्ता आई.पी.एस. द्वारा ए.एस.आई. केवल सिंह तथा ए.एस.आई. सुरिंदर पाल को सस्पेंड कर दिया गया है। 

पूर्व कौंसलर जौली अटवाल की पत्नी का खुदकुशी मामला, सास-ससुर समेत 3 गिरफ्तार

उक्त कार्रवाई जालंधर सैंट्रल हलके से आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा की शिकायत के आधार पर एस.एस.पी. द्वारा की गई है। आप विधायक भी समारोह में भाग लेने के लिए आए हुए थे। आयोजकों ने विधायक को बताया कि 2 पुलिस मुलाजिम उनके समारोह में बिन बुलाए घूम रहे है और उन्होंने शराब भी पी हुई है। 

पंजाब में चलती Train में Bomb! रोकी गई गाड़ी, बाहर निकाले यात्री

जब उनसे उनकी पहचान के बारे में पूछा तो उन्होंने कोई जवाब देने की बजाय उनसे दूर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। पूरी जानकारी लेने के बाद विधायक रमन अरोड़ा ने पहले खुद दोनों पुलिस मुलाजिमों की क्लास लगाई।

पंजाब में बच्चों से भरी School Bus के साथ बड़ा हादसा, सड़क पर बिछ गई ला+शें...

लोगों ने बताया कि वह थाना पतारा के कमर्चारी हैं तो विधायक द्वारा मौके पर ही पहले एस.एच.ओ. पतारा से फोन पर बात की गई और उसके बाद उन्होंने इस मामले को उच्च अधिकारियों के ध्यान में लाकर पुलिस मुलाजिमों पर बनती कार्रवाई करने के लिए कहा था। एस.एस.पी. डा. अंकुर गुप्ता ने ए.एस.आई. केवल सिंह व सुरिंदर पाल को सस्पेंड कर दिए जाने क पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि दोनों पुलिस मुलाजिमों की विभागीय जांच भी की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News