दुबई की सड़कों पर रातें गुजार रहे 2 पंजाबियों की जल्द होगी वतन वापसी

punjabkesari.in Friday, Sep 11, 2020 - 08:59 AM (IST)

होशियारपुर(जैन): कुछ साल पहले रोजी-रोटी कमाने के लिए पंजाब से दुबई गए 2 व्यक्ति आज तक दर-दर की ठोकरें खाते हुए दुबई की सड़कों पर रातें गुजारने के लिए मजबूर हैं। दुबई में ही रह रहे एक पाकिस्तानी युवक रईश कुमार ने इन पंजाबियों की वीडियो वायरल की। जिसके पश्चात मालूम पड़ा कि इनमें से एक व्यक्ति फगवाड़ा के समीपवर्ती गांव जगपालपुर का है तथा दूसरा गुरदासपुर के गांव ठीकरीवाल गुरायां का है।

 इन परिवारों द्वारा वायरल हुई वीडियो उपरांत सरकार के समक्ष इनकी घर वापसी की गुहार लगाई गई। जिसके उपरांत होशियारपुर क्षेत्र के सांसद व केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश ने विदेश मंत्रालय को एक पत्र लिखा तथा अपने ट्वीटर अकाऊंट पर विदेश मंत्री से मदद की अपील की थी। इसके उपरांत केंद्र सरकार के प्रयासों से दोनों व्यक्तियों को दुबई स्थित भारतीय दूतावास पहुंचाया जा चुका है। सोमप्रकाश ने कहा कि इनकी वतन वापसी की आवश्यक कार्रवाई शुरू हो गई है तथा ये दोनों घर लौट आएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News