यूक्रेन में फंसे भारतीयों में से फगवाड़ा के 2 विद्यार्थी भी शामिल

punjabkesari.in Sunday, Feb 27, 2022 - 09:58 AM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): रूस की तरफ से युक्रेन पर किए हमले के चलते वहां फंसे हजारों भारतीय विद्यार्थियों में फगवाड़ा के दो विद्यार्थी भी शामिल हैं। इन विद्यार्थियों के पिता व शिरोमणी अकाली दल के जनरल सचिव डा. हरजिन्दर सिंह जक्खू (मालिक जक्खू अस्पताल फगवाड़ा) और उनकी धर्मपत्नी डा. अवनीत कौर ने बताया कि उनके छोटे दोनों पुत्र आजमवीर सिंह जक्खू और अरमान सिंह जक्खू यूक्रेन में एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई करने गए हैं। उन्होंने भारत वापसी की हवाई टिकटें भी बुक करवा ली थी परन्तु अचानक रूस की तरफ से हमला कर देने और फ्लाईटें बंद होने के कारण वह वापिस नहीं आ सके हैं।

यह भी पढ़ें : होला मोहल्ला को लेकर तैयारियां शुरू, श्रद्धालुओं के लिए किए जाएंगे विशेष प्रबंध

डा. जक्खू ने भारत सरकार से मांग की है कि यूक्रेन में फंसे भारतीय विद्यार्थियों की सुरक्षित वापसी यकीनी बनाई जाए। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में 20 हजार भारतीय विद्यार्थियों के फंसे होने की बात सामने आई है इसलिए भारत सरकार की तरफ से रोजमर्रा की कम से कम 20 फ्लाईटों का प्रबंध जल्दी से जल्दी किया जाए। डा. अवनीत कौर ने कहा कि यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों को वतन वापसी तक यूक्रेन के पड़ोसी देशों में पहुंचाने का काम पहल के आधार पर किया जाए क्योंकि समूह विद्यार्थियों के माता-पिता अपने बच्चों के लिए बेहद चिंतित हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News