होला-मोहल्ले पर गए 2 युवक नदी में डूबे, 1 की लाश बरामद
punjabkesari.in Wednesday, Mar 08, 2023 - 04:17 PM (IST)

कपूरथला: होला-मोहल्ले पर कपूरथला से श्री आनंदपुर साहिब गए दो युवक नदी में डूब गए। इन हादसे से एक नौजवान की लाश गोताखोरों द्वारा बरामद कर ली गई है जबकि दूसरी की तालाश जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमरन सिंह पुत्र आलम सिंह निवासी कैमपुरा कपूरथला और बीर सिंह सिमरन पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी गांव इबन जिला कपूरथला होला महल्ला के लिए आनंदपुर साहिब गए थे। देर रात दोनों युवक बाथरूम जाने के बाद नदी किनारे हाथ धोने लगे तभी अचानक सिमरन सिंह का पैर फिसला और वह दरिया में डूब गया।
इसी बीच उसका साथी बीर सिंह सिमरन उसे बचाने गया और उसके साथ डूब गया। मौके पर घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिन्होंने गोताखोरों की मदद से सिमरन सिंह के शव को बाहर निकाल लिया है, जबकि बीर सिंह सिमरन की तलाश जारी है. इस घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है और परिजन मौके पर पहुंच गए। इस घटना से दोनों परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
हार्दिक पांड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर का बयान

Recommended News

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर फिर आतंकी हमला, एक सुरक्षाकर्मी की मौत

बंद किस्मत के ताले तोड़ने के लिए रविवार के दिन अपनाएं ये ज्योतिष उपाय, बनने लगेंगे बिगड़े काम

ओडिशा ट्रेन हादसे में 288 यात्रियों ने गंवाई जान, CM नवीन पटनायक ने 5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया

घर में जरूर लाएं ये 4 चीजें, छमा-छम होगी पैसों की बरसात